Holyspritures

Wednesday, July 15, 2020

Bollywood Kitna Thik h

क्या बॉलीवुड देखना अच्छी बात है

बॉलीवुड देखना अच्छी बात तब  है जब हम कोई ऐतिहासिक और पढ़ाई संबंधित  देख रहे है तो अच्छी बात है लेकिन अगर हम ऐसे फालतू चीजें देख रहे हैं तो हमारा समय व्यर्थ कर रहे हैं क्योंकि बॉलीवुड वाले सारे एक्टर वह तो पैसे कमा रहे वह तो उनका धंधा कर रहे हैं और हम अपना कीमती समय बर्बाद करके बॉलीवुड में जाया कर रहे कीमती समय भी बर्बाद हो रहा है इससे और हमारे पैसे भी बर्बाद हो रहे हैं 
इसलिए देखा जाए तो कहीं हद तक बॉलीवुड देखना अच्छी बात भी नहीं है क्योंकि आजकल बॉलीवुड में  अभद्र चीजे बताने लग गए हैं जो हम फैमिली के साथ में बैठ कर देखना भी पाप समझते हैं जिससे आज की युवा पीढ़ी मानसिकता बिगड़ रही है वह अपनी संस्कृति व सभ्य समाज को भूल रहे हैं और संस्कृति के खिलाफ जाकर वह कुछ भी कर बैठते हैं जिसमें उनके परिवार वह समाज को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है

Bollywood dekhna kitna thik h
बॉलीवुड 

आज की युवा पीढ़ी बॉलीवुड देखकर अपनी संस्कृति को भूल रहे हैं आजकल अपराध ज्यादा होने लग गए हैं और यह इसका कहीं ना कहीं देखा जाए तो खान इसका कारण बॉलीवुड ही है क्योंकि बॉलीवुड में कई ऐसी बातें बताते हैं जिसमें जिसमें ड्रेसिंग को लेकर या उनके रवैया को लेकर देखा जाए तो आज की युवा पीढ़ी उनकी कॉपी करती है और उनकी तरह दिखना पसंद करती है और उसमें का जिससे हमारी संस्कृति को भूल रहे हैं तो देखा जाए तो बॉलीवुड देखना अच्छी बात नहीं है इससे हमारा टाइम बर्बाद हो रहा है

बॉलीवुड 

मनुष्य जन्म का मूल उद्देश्य क्या है।
                 सत्संग की आधी घड़ी तप के वर्ष हजार 
                  तो भी बराबर है नहीं कहे कबीर विचार
हमें बॉलीवुड में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए इससे अच्छा कि हम परमात्मा की सत्संग सुने जिससे हमें अच्छे संस्कार मिले तथा आने वाली पीढ़ियों को भी अच्छी बातें सिखे। क्योंकि बॉलीवुड में एक्टर  वह सब पैसे कमा रहे हैं और हम हमारा टाइम खराब कर रहे हैं क्योंकि मनुष्य जन्म हमें बहुत मुश्किल से मिलता है और हमें इसमें ऐसे टाइम खराब नहीं करना चाहिए।
संत रामपाल जी महाराज के विचार

कबीर परमेश्वर की वाणी भी है की
                  मनुष्य जन्म दुर्लभ है मिले ना बारंबार 
तरुवर से पता टूट गिरे बहुर ना लगता डार
मनुष्य जन्म बार-बार नहीं मिलता है अगर इस मनुष्य जन्म में परमात्मा की भक्ति नहीं करते हैं तो हमें फिर 8400000 योनियों में जाना पड़ेगा इसलिए हमें  पूर्ण परमात्मा की भक्ति करनी चाहिए ताकि हमारा मनुष्य जन्म सफल हो जाए और यह फिल्में वगैरह देखकर हमें इसमें टाइम जाया नहीं करना चाहिए

धरती को स्वर्ग बनाना है


तो हमें संत रामपाल जी महाराज से नाम उपदेश लेकर अपने मानव जीवन का कल्याण करवाना चाहिए क्योंकि यह मानव जीवन बार-बार नहीं मिलता है और हमारे मनुष्य जन्म को सफल बनाना चाहिए
 अधिक जानकारी के लिए पढ़े पुस्तक ज्ञान गंगा, जीने की राह गीता तेरा ज्ञान अमृत



No comments:

Post a Comment