Wednesday, June 24, 2020

Gurudev Bhagwan

गुरू को भगवान क्यो माने
हम बचपन से पढ़ते हैं कि गुरु भगवान के तुल्य होता है अगर हमारे जीवन में गुरु नहीं है तो हमारा जीवन व्यर्थ है गुरु के बिना ना मोक्ष है ना हमारे जीवन का उद्धार हो सकता है गुरुजी वह कड़ी है जो हमें भगवान से मिलाती है अगर हम गुरु नहीं बना लेंगे तो हमें भगवान नहीं मिल सकते क्योंकि गुरु ही हमें सच्चा रास्ता दिखाता भगवान से मिलता है । गुरु के बिना हम दान करते हैं या किसी की किसी भी प्रकार का हवन यज्ञ कुछ भी करते वह व्यर्थ है  कबीर साहिब की ऐसी कई गाड़ियां है जिसमें  गुरु की महिमा बताई गई है और गुरु को भगवान से बड़ा बताया गया है जैसे-
गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय ।
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए।।
इस वाणी में गुरु को भगवान से भी बड़ा बताया गया है इसमें बताया गया है कि एक शिष्य को पहले गुरु के पांव छूने चाहिए क्योंकि गुरु ही उससे भगवान से मिलाता है अगर उसके जीवन में गुरु नहीं है तो वह भगवान को नहीं पा सकता इसलिए गुरु भगवान से भी बड़ा होता है

Gurudev bhagwan
गुरुऔर शिष्य

गुरु कैसा हो
आज के जमाने में लोगों का विश्वास गुरु के नाम से उठ गया है आखिर गुरु बनाए तो कीसे बनाएं गुरु कैसा हो
गुरु पूरा होना चाहिए और   तत्वदर्शी गुरु होना चाहिए जो हमें शास्त्र अनुसार भक्ति बताकर हमारे जीवन का कल्याण कर सके जो हमारे शास्त्रों को खोल कर बताएं और हमें शास्त्र अनुसार भक्ति विधि बता कर हमारे को  सर्व सुख की प्राप्ति करवाएं जहां जाने के बाद हमें किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं होता है वही गुरू पुरा होता है गुरु पूरा होना जरूरी है अगर गुरु पूरा नहीं है तो हमें सर्व सुखों की प्राप्ति नही होगी।
Vishv guru
पुर्ण गुरु

वर्तमान में पूर्ण गुरु कौन है
वर्तमान में पूर्ण गुरु तत्व जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जो हमें शास्त्र अनुसार भक्ति विधि बता कर हमारे मानव जीवन का कल्याण कर सकते हैं जिन की शरण में जाने से ही मोक्ष संभव है तथा हमारे मानव जीवन का उद्धार हो सकता है 

Jagat guru
तत्वदर्शी संत

अगर आप सब भी अपने मानव जीवन का उद्धार करवाना चाहते हैं तो संत रामपाल जी महाराज से नाम उपदेश लेकर शास्त्र अनुसार भक्ति कर कर अपने मानव जीवन का उद्धार करवाए और अधिक जानकारी के लिए देखिए साधना चैनल पर शाम को 7:30 से 8:30 बजे तक सत्संग


No comments:

Post a Comment

Dipawali kitni shi h

दीपावली क्यों मनाई जाती हे कहां जाता है कि इस दिन श्रीराम 14 वर्ष वनवास भोग कर अयोध्या लौटे थे इस खुशी में दीपावली मनाई जाती है। अय...